Monday 16 December 2019

windows 7 Operating system Screen Description (Interface)



1.Well come Screen - जैसे ही कोई USER Computer को  Power ON करता है तब जो Screen सबसे पहले हमें दिखाई देती है उसे Well come Screen कहते है। इसी Screen पर Computer में‍ स्थित सभी Users  दिखाई देते है। इसे User Screen और Login Screen भी कहा जाता है। यदि हमारे Computer में कोई भी User Account नहीं बना हो तब हमें Direct User का Desktop दिखाई देता है उस समय हमें Well Come Screen दिखाई नहीं देगी।
2.Desktop - जैसे ही कोई User Well Come Screen पर किसी User से Login करता है उसके बाद User को दिखाई देने वाली Screen Desktop कहलाती है। Desktop पर Computer में Installed Program के Icon और हमारे द्वारा Create की File/Folder आदि दिखाई देते है। Desktop Computer की सबसे ऊपरी Screen होती है।
3.Taskbar - Taskbar Computer Screen पर नीचे की ओर स्थित एक लंबी पट्टी होती है जो Running Task (चालू Program) को Store करने का काम करती है। जब भी हम किसी Program या File को Open करते है तो उसका Icon हमें Taskbar पर दिखाई देता है। Taskbar पर हम किसी Program को Pin करके भी रख सकते है जिससे वह Program स्थिर (Fixed) रूप से Taskbar पर ही दिखाई देता है।
4.        Icon - Computer में Installed किये गये Program/Software जो छोट-छोटे चित्र के रूप में दिखाई देते है उन्‍हें Icon कहते है। Icon Installed Program के Shortcut होते है जिन पर Click करने से वह Program Open हो जाता है। 
5.Start Menu - Computer में बहुत सारे Program installed होते है उन सभी Program  तक पहुंचने के लिए Start Menu का प्रयोग किया जाता है Start Menu के All Program Option में ही सभी Program हमें दिखाई देते है। Start Menu पर Click करने से एक List Open होती है जिसे Start List कहा जाता है। Start Menu को Open करने के लिए Keyboard पर एक Start Button होता है और Start Button या Esc Button को  दबाने पर Start List बंद भी हो जाती है। 
6.Computer Computer  Icon में हम Hard Disk के सभी Partition को देख सकते है इसके साथ ही Computer की Properties को भी System Properties के माध्‍यम से देख सकते है। Computer Icon को Open करने के बाद हमें Document, Picture, Music, Favorites, Download आदि Folder भी दिखाई देते है।
7.Network Network Icon के द्वारा हम यह देख सकते है कि हमारा Computer Network में स्थित और कितने Computer के साथ Connected या जुड़ा हुआ है। Network Icon से हम Internet और Networking की Setting भी कर सकते है।
8.User Personal Folder Computer में जितने भी User होते है उन्‍हें एक Personal Folder दिया जाता है जिसे User Personal Folder कहा जाता है। इसमें किसी User द्वारा जो भी Data रखा जाता है वह कोई दूसरा User नहीं देख सकता है।
9.Search program and Files- Computer में बहुत सारे Program या Software Install किये रहते है उनमें से किसी एक Program को खोजने के लिए Search Program and Files Option का प्रयोग किया जाता है। यह Option Start Menu पर Click करने के बाद हमें दिखाई देता है। इसके माध्‍यम से हम किसी File/Folder को भी Search कर सकते है।
10.   Files and Folder- किसी भी Program में जब कोई कार्य किया जाता है और उसके बाद जब उसे Save किया जाता है उसके बाद वह एक File कहलाती है। Folder में Computer के Data (File, Folder, Software आदि) को रखा जा सकता है।
11.   Recycle Bin-  जब भी कोई Computer  Data को Delete किया जाता है तो वह Recycle Bin में चला जाता है आवश्‍यकता पड़ने पर Delete किये गये Data को हम Recycle Bin के माध्‍यम से वापस Restore किया जा सकते है।
12.   Control Panel-  Computer में जितनी भी Settings होती है वह Control Panel के माध्‍यम से ही होती है।
13.   Startups- Startups, Taskbar के Right Side स्थित Pane को कहते है जिस पर हमें Date and Time, Volume Icon, Network Icon आदि दिखाई देते है। इस Pane पर स्थित सभी Icons को Startup Icon के नाम से जाना जाता है।
Show Desktop- Show Desktop Startups के पास एक छोटा सा Button होता है जिस पर Click करने से हमें हमारा Desktop दिखाई देता है। इसका Shortcut - Win+ D And Win+M होता है।

Printing preference of color and black &white printer



Check Blog

 Office Suite Suite का अर्थ होता है संबंधित कंप्यूटर प्रोग्रामो का एक सेट | अर्थात M.S.Office Package के अंतर्गत संबंधित प्रोग्रामो का एक से...