Tuesday 5 February 2019

(25) what is search Engine and Types of search Engine


1.       Search Engine एक ऐसा program है जो internet पर information को सर्च करने के लिए प्रयोग किया जाता है
2.       दुसरे शब्दों में search engine ऐसे program होते है , जो किसी subject की information रखने वाली websites का पता लगाते है
3.       यदि हम कोई विशेष सुचना को search करना चाहते है और हमे यह पता नही है की वह सुचना किस website में उपलब्ध है I तब websites का URL पता करने के लिए search engine का use किया जाता है I
4.       इन्टरनेट पर ऐसे अनेक search engine उपलब्ध है जो निम्न है –
·         Google Search Engine (1997):- यह सबसे अधिक लोकप्रिय search engine है ईसका URL http://www.google.com है I इसमें आप विभिन्न प्रकार के contents जैसे websites ,picture ,vedio आदि को search कर सकते है I इसमें advance search की facility भी होती है I जिनकी सहायता से user अपनी search की limit को control कर सकता है I
·         Yahoo search Engine (1995):- यह भी बहुत अधिक लोकप्रिय search engine है I यह मुख्यत directory के base पर इनफार्मेशन को search करता है I इसमें websites को अनेक catagory में listed किया गया है I इस list से website को browse कर open किया जा सकता है I वैसे इसमें key word द्वारा भी internet पर information को search क्र सकते है I इसका URL http://www.yahoo.com है I search engine होने के साथ साथ यह एक प्रमुख web portal भी है I
·         Altavista search engine (1995)  :- यह भी एक प्रमुख search engine है I इसे अमेरिका के digital electronics corporation द्वारा बनाया गया है I इसमें user country और languages के आधार पर information या website को search कर सकता है I इसका URL http://www.altavista.com है I
·         Lycos search engine (1994)  :- यह एक बहुत बड़ा search engine है I जिसका database बहुत विस्तृत है I इसमें subject के आधार पर information को search कर सकते है I यह directory के base पर search करने वाला प्रमुख search engine है I वैसे यह किसिस phrase या question के base पर भी websites को search क्र सकता है I इसका URL http://www.lycos.com है I  
·         Web Duniya search engine (1999):- यह हिंदी का सबसे पहला web portal और search engine है I इसमें user हिंदी wrods के आधार पर information को search कर  सकता है I इसका URL http://www.webduniya.com है I
·         Excite search engine (1995):- यह एक प्रमुख web portal और search engine है I इसमें सभी प्रकार की personal interest की information जैसे games , tourism ,email आदि होती है I इसका URL http://www.excite .com है I
·         Hotbot search engine (1996)  :- यह एक ऐसा search engine है जिसमे user भिन्न भिन्न techniques या search engine का use करके अपनी information को search कर सकते है I इसका URL http://www.hotbot .com है I
·         Mamma (1996):- इस search engine को सभी search engine की माँ कहा जाता है I इसकी विशेषता यह है की यह सभी search engines का use करके इनफार्मेशन को search करता है I जब सभी search engines से रिजल्ट प्राप्त हो जाता है ,तो यह उनको compile करके सबसे best result को provide करता है I इसलिए इसे meta search engine भी कहा जाता है I इसका अपना कोई database नही होता है I इसका URL http://www.mamma.com है I
·         Ask.com (1996)  :- Ask.com एक Question-Answer Website है.Focus on E-business
·         Dogpile (1995) :- Dogpile एक Meta Search Engine है. यह अपने Results को अन्य Search Engines जैसे Google, Yahoo!, Bing आदि से सूचना लेकर दिखाता है. यह Search Engine काफि पूराना है.
·         DuckDuckGo (2008) :- DuckDuckGo को सन 2008 में Launch किया गया था. DuckDuckGo अपने Users की गतिविधियों को Track नही करता है. इसलिए DuckDuckGo Search Engine के Results सभी Users के लिए एक समान होते है. यह Personalized Result नहीं दिखाता है.
·         Bing (2009):- Bing दूसरा लोकप्रिय Search Engine है. Bing को Microsoft ने बनाया है.

(24) what is www


WWW(World Wide Web)
1.       WWW  : का पूरा नाम वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) है
2.       WWW को Tim Berner Lee ने1989 विकसितकियाजिन्हें WWW काजनकभीकहाजाताहै
3.       web page मेंकेवल text होताथा आजWWW  के द्वारा webpages पर text केसाथसाथ images ,multimedia के elements भीउपलब्धहोतेहै
4.       World Wide Web (WWW) दुनिया भर में इंटरनेट से कनेक्‍ट पब्लिक वेब साइट्स के कलेक्‍शन को रेफर करता है
5.       इस दोरान उन्होंने एक programming language develope की जिसे HTML के नाम से जाना गया I websites का developement भी इसी language के आधार पर किया गया
6.       World Wide Web (संक्षिप्त WWW या वेब) एक इनफॉर्मेशन स्‍पेस है जहांडयॉक्‍युमेंटस् और अन्य वेब रिसोर्सेस Uniform Resource Locators (URLs) द्वारा आइडेन्टीफाइ होते है, हाइपरटेक्स्ट लिंक द्वारा लिंक्ड किए जाते है, और इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।
7.       WWW से सुविधाये प्राप्त करने के लिए internet connection के साथ web browser भी हमारे computer में होना चाहिए I

Check Blog

 Office Suite Suite का अर्थ होता है संबंधित कंप्यूटर प्रोग्रामो का एक सेट | अर्थात M.S.Office Package के अंतर्गत संबंधित प्रोग्रामो का एक से...