Tuesday 5 February 2019

(23) Internet Glossary


Internet Glossary :-
1.    Internet :-Internet computers काएक global network हैl Internet Networks का network होता है l
2.    Intranet :-Intranet किसी organization का आंतरिक network होता है l यह internet की तरह ही कार्य करता है l यह private network होता है जो जिस organization में प्रयोग होता है उसी organization के user ही इसका प्रयोग कर सकते है और इन users को intranet को access करने की permission दी जाती है l
3.    Network :-जब दो या दो से अधिक computers को आपस में इस तरह से connect कर दिया जाता है जिससे की वे अपने data और information को share कर सके तब यह connection computer network कहलाता है l
4.    Client :-Client एक local computer होता है जो server के द्वारा internet की services को access करता है lयह client server से request करता है और server इस request का response देता है l 
5.    Server :- Server एक remote computer होता है जो internet user (client) को internet की services provide करता है l अर्थात web server एक बहुत ही powerful और main computer होता है जो internet से डायरेक्ट connect रहता है I
6.    Protocol :- Protocol network पर computers के बिच information और data के transmission को control करने वाले नियमो का समूह होता है I अत: protocols rules और restriction को define करते है I Internet को सुचारू रूप से चलाने के लिए इससे जुड़े हर computer को संचार के समान नियमो का पालन करना होता है I
7.    TCP/IP :- इन्टरनेट द्वारा  प्रयोग किया जाने वाला communication protocol TCP/IP है I यह protocol दो भागो से मिलकर बना है पहला भाग है – TCP है ,जो किसी send किये हुए message को छोटे छोटे packets में divide करता है और फिर उसे दुसरे computer पर send करता है I दूसराभाग IP हैजो ऐसे computer का addresss store करताहैजिसपरकोई message send कियाजाताहै I
8.    FTP :- इसका पूरा नाम file transfer protocol है यह ऐसा protocol या rules का set है जो network पर computers के बिच files को transfer करता है IFTP के द्वारा  internet का use करके server से files को download  या files को upload  किया जाता है I
9.    HTTP :- HTTP एक सर्वर protocol है I जिसका पूरा नाम Hyper Text Transfer Protocol है i यह rules का ऐसा collection होता है जो दो या अधिक computers के मध्य Hypertext के transmission को control करता है Hypertext वह text होता है जो HTML language में विशेष रूप से code किये जाते है I HTTP द्वारा websites को उनके URL द्वारा  पहचाना और use किया जाता है I
10.   SMTP :-SMTP का पूरा नाम Simple Mail Transfer Protocol है I यह एक सिंपल text आधरित protocol है जो internet पर emails को send करता है I अधिकांश email system जो internet पर emails को send करते है एक server से दुसरे server को mail send करने के लिए SMTP protocol का use करते है I
11.   POP :-इसका पूरा नाम Post Office Protocol है I इसका use ISP company द्वारा अपने user को email account provide  करने में किया जाता है I यह एक offline protocol है I means इसमें समस्त emails को एकबार में download किया जा सकता है और फिर उन्हें offline read किया जा सकता है I इसी प्रकार offline email create किया जा सकता है I और उसे  एकबार में upload करके send किया जा सकता है I
12.   Gopher :- यह एक protocol होता है l Gopher protocol को internet पर document को retrieve ,search और distribute करने के लिए design किया गया है l यह internet का पहला file access protocol है l इसे अमेरिका के minnesota university में 1991 में develop किया गया था l
13.   Telnet :-Telnet एक network protocol होता है l इसकी मदद से आप किसी network में एक computer से दुसरे computer को remotely access कर सकते है lअर्थात यह remote logging की facility देता है l  Telnet को 1969-70 में develop किया गया था l
14.   WWW :- World Wide Web , programs और protocols काऐसासमूहहै , जो internet पर websites के creation और presentation केलिएप्रयोगकियाजाताहैl WWW को Tim Berner Lee नेविकसितकियाजिन्हें WWW काजनकभीकहाजाताहै I
15.   Web Browser :-Webbrowserएक Application softwareprogram होता है I इसकी सहायता से Internet को access किया जाता है I Internet पर कार्य करते समय जिस सबसे महत्वपूर्ण software की आवश्यकता होती है वह webbrowser है I
16.   Website :-Website webpages का collection होती है l internet पर सारी इनफार्मेशन website पर store करके रखी जाती है l किसी website को उसके web address के द्वारा पहचाना जाता है l
17.   Web Portal :-एक web portal websites का collection होता है अर्थात किसी web portal में दूसरी websites के hyperlink होते है इन links को click करके सम्बन्धित website को open किया जा सकता है I Excite पहला web portal है l
18.   WebPage :-Web page multimedia elements का collection होता है l ये multimedia element text ,graph ,audio ,video ,animation आदि से मिलकर बने होते है l
19.   HomePage:-किसी website का पहला page उसका home page कहलाता है l
20.   HTML :-HTML का fullform “Hypertext Markup Language” होता है I यह एक ऐसी language होती है जिसमे web pages को create किया जाता हैl इसमें web page को design करने के लिए विभिन्न tags का प्रयोग किया जाता है l
21.   Searchengine :-Search Engine एक ऐसा program है जो internet पर information को सर्च करने के लिए प्रयोग किया जाता है दुसरे शब्दों में search engine ऐसे program होते है , जो किसी subject की information रखने वाली websites का पता लगाते है I
22.   URL :-किसी website का unique name या address ,जिससे उसे internet पर जाना ,पहचाना और use किया जाता है ,उसका web address कहलाता है I इसे Uniform Resource Locator या URL भी कहा जाता है I
23.   DomainName :-Domain name ,website के उद्देश्य को पहचानता है जैसे ‘edu’ domain name किसी school या university की website को दर्शाता है I
24.   Hyperlink :-Hyperlink एक ऐसी link होती है जो 2 web pages को जोडती है l
25.   Hypertext :-Hypertext multimedia elements जैसे graph ,text ,picture ,audio ,video का collection होता है l hypertext html language में लिखा हुआ एक विशेष code होता है जिसे वेव्ब page पर display किया जाता है l
26.   ISP :-Internet Service Provider ऐसी कंपनिया होती है जो user को internet की services provide करती है l user को internet को access करने के लिए इन ISP company से connection लेना होता है l जैसे BSNL,MTNL,Reliance etc.
27.   WebHosting :-किसी website को किसी web server पर store करना web hosting कहलाता है I
28.   IPAddress :-Network से जुडी सभी devices (computer,printer) को पहचानने के लिए उन्हें एक numerical code दिया जाता है जिससे उसकी location और network का पता चल सके इस code को IP address कहा जाता है l
29.   Compose:- Compose का मतलब न्यू email create करना होता है l
30.   Spam:- Spam mail को junk mail भी कहा जाता है l ये ऐसे mail होते है जिनमे unauthorized link ,malware virus होते है और जो system के लिए खतरनाक हो सकते है l ये mostly advertisement के लिए use किया जाता है l
31.   Attachment :- Attachment का मतलब होता है की आप अपने email के साथ किसी भी तरह की file जैसे document,pdf,songs,video आदि को add कर सकते है l
32.   Trash :- इसमें वे सारे email होते है जिनको आपने inbox से delete किया था आप इस सेक्शन में जाकर उन्हें permanently delete कर सकते है l

No comments:

Post a Comment

Check Blog

 Office Suite Suite का अर्थ होता है संबंधित कंप्यूटर प्रोग्रामो का एक सेट | अर्थात M.S.Office Package के अंतर्गत संबंधित प्रोग्रामो का एक से...