Tuesday 5 February 2019

(20) what is internet and history......


Introduction of Internet
ü  Internet को हिंदी में अंतरजालकहते है. lइन्टरनेट विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है.
ü  Internet computers का एक global network है I जो एक common language का use करके communication करता है
ü  Internet = Network of networks. means Internet networks का network होता हैंl यह कइ सारे छोटे छोटे network से मिलकर बना एक बडा network होता है
ü  Internet data communication की facility provide करता है I
ü  सबसे पहले सन 1969 में अमेरिका के रक्षा विभाग में  Advance Research Project Agency (ARPA) नाम का नेटवर्क लांच किया गया जिसका प्रयोग गुप्त सूचनाओ को भेजने के प्रयोग में लाया गया.
ü  इन्टरनेटएक दुसरे से जुड़े कई कंप्यूटरों का जाल है जोराउटर एवं सर्वर के माध्यम से दुनिया के किसी भी कंप्यूटर को आपस में जोड़ताहै. दुसरे शब्दों में कहे तो सूचनाओ के आदान प्रदान  करने के दो कंप्यूटरों के बीच स्थापित सम्बन्ध को internet कहते हैं.
ü  इन्टरनेटक्लाइंट सर्वर आर्किटेक्चरपर आधारित है जिसमे आपका कंप्यूटर या मोबाइल जो इन्टरनेट पर मौजूद सूचनाओंका प्रयोग कर रहे हैं वो क्लाइंट कहलाते हैं और जहाँ यह सुचना सुरक्षितरखी है
ü  इन्टरनेट पर मौजूद सूचनाओ को देखे के लिए हमवेब ब्राउज़र (Web Browser)का प्रयोग करते हैं, ये client program होते है वेब ब्राउजर का यूज कर इन्टरनेट पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओ का यूज कर सकते है |
ü  इंटरनेट किसी एक कंपनी या सरकार के अधीन नही होता है, अपितु इसमें बहुत सेसर्वर (Server) जुड़े हैं, जो अलग अलग संस्‍थाओं या प्रायवेट कंप‍नीयों केहोते हैं।
ü  Internet को world wide web या world wide network भी कहा जाता है
ü  यह Router ओर server के द्वारा computers को आपस मे connect कर data ओर information को share करता है
ü  Internet परविभिन्न computers कोपहचाननेकेलिये IP Address का use कियाजाताहै
History of Internet
ü  इन्टरनेट का प्रयोग अमेरिका की सेना के लिए किया गया थाl
ü  सबसे पहले सन 1969 में अमेरिका के रक्षा विभाग में  Advance Research Project Agency (ARPA) नाम का नेटवर्क लांच किया गया जो चार कंप्यूटर को जोड़ कर बनाया गयाथा| जिसका प्रयोग गुप्त सूचनाओ को भेजने के प्रयोग में लाया गया.
ü   1972 तक इसमें जुड़नेवाले कंप्यूटर की संख्या 37 हो गई थी |
ü  1974 में Arpanet को सामान्य लोगो के लिए प्रयोग मेंलाया गया, जिसे टेलनेट के नाम से जाना गया |
ü  1980 के मध्य में एक अन्य संगठन NationalScienceFoundation ने academic और engineering शोध के लिए एक अन्य नेटवर्क बनाया ,जिसका नाम NSFnet था
ü  इसकी क्षमताये ARPANET से अधिक थी I इस networkसे केवल शोधकर्ताओ को जोड़ने की अनुमती थी और किसी प्रकार के व्यापार की अनुमती नही थी
ü  इसकी उपयोगिता को देखते हुए बहुत सी privatecompanies ने अपने –अपने network बना लिए ,जो बाद में ARPANET और NSFnet से जुड़  गए और  इस प्रकार internet का जन्म हुआ I
ü   1982 में नेटवर्क के लिएसामान्य नियम बनाये गए इन्हें प्रोटोकॉल कहा जाता है| इन प्रोटोकॉल को TCP/IP (Transmission control protocol/Internet Protocol) के नाम से जानागया |
ü  वर्तमान में इन्टरनेट के माध्यम से लाखो याकरोंड़ों कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़े है |

No comments:

Post a Comment

Check Blog

 Office Suite Suite का अर्थ होता है संबंधित कंप्यूटर प्रोग्रामो का एक सेट | अर्थात M.S.Office Package के अंतर्गत संबंधित प्रोग्रामो का एक से...