Friday 1 February 2019

(18) OSI Model layer part 2

Transport Layer 

Transport layer OSI model की 4th layer होती है। ये layer data के reliable transfer के लिए responsible होती है। Data order में और error free पहुंचे ये इसी layer की जिम्मेदारी होती है। Transport layer 2 तरह से communicate करती है connection-less और connection oriented।
Connection-less communication के लिए UDP और connection orientated के लिए TCP/IP protocols यूज़ किये जाते है। Connection less communication fast होता है लेकिन ये डेटा के error free होने और सही ढंग से पहुचने की guarantee नहीं देता है।
Connection oriented communication data के error free होने और ढंग से पहुचने की guarantee देता है। ये communication कुछ services प्रोवाइड करता है –
  • Segmentation – Data को भेजने से पहले छोटे छोटे segments में convert किया जाता है। 
  • Sequencing – हर segment को एक sequence number दिया जाता है। 
  • Connection establishment –  Data को भेजने से पहले sender और receiver के बीच connection establish किया जाता है। 
  • Acknowledgment – जब segment पहुचता है तो उसका acknowledgment आता है की इतने number का segment आ चूका है उसे दुबारा भेजने की जरुरत नही है। 
  • Flow control  – Data की transfer rate को confirm किया जाता है। 

Network Layer

Network layer OSI model की 3rd layer होती है। ये layer network communication के लिए responsible होती है। Network layer में data packets में convert हो जाता है। Network layer के 2 प्रमुख काम होते है जो नीचे दिए जा रहे है।
  • Logical addressing – Network layer डेटा को network में travel करने के लिए IP address provide करती है ये IP address डेटा को destination तक पहुचने के लिए responsible होती है। 
  • Routing – Data को एक network से दूसरे network में भेजना भी network layer की जिम्मेदारी होती है। 
Network layer पर IP (Internet Protocol) यूज़ किया जाता है।      

Data Link Layer

Data link layer OSI model की 2nd layer है। ये layer network के अंदर data को transport करने के लिए responsible होती है। Data link layer की 2 sub layers होती है।
  • Logical link control – LLC sub-layer physical layer और बाकी ऊपर की layers के बीच में एक link establish करती है।  
  • Media access control – MAC sub layer physical medium के access को control करती है। 
Data link layer नेटवर्क लेयर के data को frames में पैक करती है।  Data link layer में डेटा frames में convert हो जाता है। ताकि data को किसी physical medium के through भेजा जा सके। ये process framing कहलाती है।
Frames source और destination devices के hardware address contain करते है। किसी network में host को uniquely identify करने के लिए hardware address यूज़ किया जाता है। सबसे common hardware address Ethernet का MAC address होता है।

Physical Layer 

Physical layer OSI model की 1st layer है। इस layer में data bits में convert हो जाता है। इस layer के द्वारा डेटा physical mediums के द्वारा transfer किया जाता है जैसे की Cables. ये पुरे OSI model की एक मात्र ऐसी layer है जो वास्तव में physically 2 के बीच communication establish करती है।
Physical layer के devices में NIC cards और different cables आती है।
Physical layer के functions नीचे दिए जा रहे है-
  • Data rate  – ये layer data rate define करती है, जैसे की एक second में कितनी bits transfer होगी। 
  • Synchronization  – ये layer sender और receiver को bit level पर synchronize करती है। 
  • Signals  – ये layer bits को signals में convert करके भेजती है।

No comments:

Post a Comment

Check Blog

 Office Suite Suite का अर्थ होता है संबंधित कंप्यूटर प्रोग्रामो का एक सेट | अर्थात M.S.Office Package के अंतर्गत संबंधित प्रोग्रामो का एक से...