Tuesday 27 March 2018

(9) Antivirus and Antivirus Types

Antivirus ( एंटीवायरस) :- हमारे कंप्यूटर में वायरस को खोजकर उसे नष्ट करने के लिए बनाये गए प्रोग्राम को एंटीवायरस (ANTI VIRUS) कहते है।
Antivirus एक software program होता है। जो user को virus के आक्रमण से बचाता है। यदि ये system के configuration(व्यवस्था का प्रारूप) को संतुष्ट करे  तब ये प्रयेक computer system में install हो जाते है।
Antivirus programs को स्वयं अथवा user की आज्ञा(Command) से सिस्टम को check करते हैं तथा दूषित फ़ाइलो (Contaminated files) को scan करके delete कर देता है
Antivirus को निरन्तर internet के द्वारा update करते रहना चाहिए। चूँकि नये virus को नष्ट करने की सामर्थ्य(Strength) update antivirus में होती है
आज के समय में कई एंटीवायरस बाजार में और इंटरनेट पर उपलब्ध है। कुछ मुख्य एंटीवायरस इस प्रकार हैं-

कुछ antivirus के उदाहरण :-  AVG , Avast , Norton , avira , McAfee... etc
वायरस कहाँ आक्रमण करता है।

वायरस बहुत सी operating system एवं system file तथा application files को दूषित अथवा नष्ट करता है। जैसे-
Flies
Windows files
Sources code
Disk clusters
Macros
System sector/ system files
Companion files





इनका ऑटो प्रोडक्ट इस्तेमाल से पहले प्रोग्राम और ईमेल का जाँच करके उसे वायरस मुक्त बनाता है। यदि आपके कंप्यूटर में कोई वायरस सक्रीय हो रहा है या हो गया है तो आपको ये सूचित करता है।
अब बात आती है की एंटीवायरस के प्रयोग द्वारा कंप्यूटर को कैसे सुरक्षित रखा जाय-

1. अपने कंप्यूटर को वायरस मुक्त रखने के लिए समय समय पर एंटी वायरस द्वारा स्कैन किया जाना चाहिए।

2. जब भी आप अपने कंप्यूटर में अलग से मेमोरी लगाएं तो उसे एंटीवायरस द्वारा जरूर स्कैन करें।

3.कंप्यूटर में सीडी लगाते समय ये देख ले की सीडी पर कोई स्क्रेच तो नहीं है। सीडी लगाने के बाद उसे स्कैन जरूर करें।

4.अगर आपको एंटीवायरस द्वारा स्कैन करने पर कोई वायरस मिलता है तो उसे नस्ट कर दे।

5. गेम को कंप्यूटर में रन करने से पहले स्कैन जरूर कर लें।

6. आप कभी भी फ्री एंटीवायरस का प्रयोग अपने कंप्यूटर में न करें। कुछ एंटीवायरस आपको फ्री ट्रॉयल देती है कुछ समय यूज़ करने के लिए आप उसका प्रयोग करके देख सकते हैं की आपके कंप्यूटर में कौन सा एंटीवायरस सही काम कर रहा है।

7. जो एंटीवायरस आपके कंप्यूटर में सही काम करे उसे ही अपने कंप्यूटर में रखें।

8. एंटीवायरस को समय-समय पर अपडेट जरूर करें।

9. आप अपने कंप्यूटर के लिए अच्छा एंटीवायरस ही खरीदें मुफ़्त एंटीवायरस पर ध्यान न दे।

10.एक बार में एक ही एंटीवायरस रखेँ अपने कंप्यूटर पर इससे आपके कंप्यूटर की स्पीड अच्छी रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Check Blog

 Office Suite Suite का अर्थ होता है संबंधित कंप्यूटर प्रोग्रामो का एक सेट | अर्थात M.S.Office Package के अंतर्गत संबंधित प्रोग्रामो का एक से...